
वैल्थ क्रिएशन (Wealth creation) के असल मायने
वेल्थ क्रिएशन का मतलब रातों-रात अमीर बनना नहीं होता है, बल्कि जिस व्यक्ति के पास वित्तीय स्थिरता (financial stability) होती है वही सही मायने में वेल्थी (wealthy ) होता है, अगर आप आरामदायक जीवन जीना चाहते हैं, अपना तथा अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं, तो अमीर बनने के सिद्धांत को सही से समझना होगा।
दुनिया के सबसे अमीर निवेशक वॉरेन बफेट ने कहा था, "अगर आपको सोते समय पैसा कमाने का तरीका नहीं मिलता है, तो आप मरने तक काम करेंगे." । बहुत से लोग वॉरेन बफेट के इस कथन को नहीं समझ पाते हैं, सोते हुए पैसे कमाने से उनका मतलब, यह है कि आपको passive income बनानी चाहिए, कि आपको पैसे के लिए काम न करना पड़े, बल्कि आपका पैसा आपके लिए कम करें, वेल्थ (wealth ) बनाकर ही आप अपने जीवन में तनाव मुक्त हो सकते हैं।
वैल्थ क्रिएशन के लिए जरूरी आदतें (Top Habits for Wealth creation)
अमीर बनने के लिए कुछ नियम आवश्यक है, जिन्हें सफलता पूर्वक फॉलो (follow) करना हमारे लिए बहुत आवश्यक है। जिन आदतों को अपना कर हम अमीर बनने की दिशा में आगे बढ़ सकें।बजट ओर बचत (budget or saving)
वेल्थी बनने के लिए हमें अपनी आय और व्यय का अच्छी तरह अध्ययन करना चाहिए, जिससे हम अपने और अपने परिवार के जीवन यापन में होने वाले खर्चों का सही से आकलन कर सकें, जिससे हमें अपने मंथली खर्चों का बजट बनाने में आसानी होगी, जिससे हम अनावश्यक खर्चों को कम सकते हैं, ओर बचत करके अच्छी जगह निवेश कर सकते हैं।
कर्ज से मुक्त होना (loan free होना )
अमीर बनने में ऋण बहुत बड़ा बाधक है, लॉन (loan) की EMI कुत्ते के पट्टे की तरह जो हम लोगों की ग्रोथ (growth) को रोक देता है, अनावश्यक ऋण लेने से बचना चाहिए, कुछ ऋण आवश्यक हो जाते हैं, जैसे - घर बनाने के लिए होम लोन आदि, होम लोन को अच्छा कहा जा सकता है क्योंकि यह एक परिसंपत्ति (Asset) बनाता है, हमें फिजूल खर्ची करने के लिए क्रेडिट कार्ड आदि नहीं लेना चाहिए, हमें सबसे पहले उच्च ब्याज दर (high interest rate)वाले ऋण को चुकाना चाहिए, ताकि नेगेटिव कंपाउंडिंग (negative compounding) से बचा जा सके।
निवेश की आदतें बनाना (investment Habits)
आम लोगों के लिए निवेश (invest) करना सबसे जरूरी आदतों मे से एक है, निवेश (investment) करने की शुरुआत जितनी जल्दी करी जाए उतना ही अच्छा है, जो लोग अपने शुरुआती कैरियर में ही निवेश करना शुरू कर देते हैं, कंपाउंडिंग (compounding) उनके लिए मैजिकल काम करती है,जिसके कारण वो अपने गोल्स(goals) को बहुत जल्दी प्राप्त कर लेते हैं, इसका सबसे अच्छा उदाहरण (example) , अमेरिका के महान इन्वेस्टर(investor), "वॉरेन बफेट" हैं, जिन्होंने 11 साल की उम्र से ही निवेश की शुरुआत कर दी थी, ओर आज वो दुनिया के सबसे अमीर इन्वेस्टर हैं। इन्वेस्टमेंट से पैसा कमाने के लिए हमें अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करना चाहिए , उसके लिए बहुत सारे एसेट क्लास (asset class) होते हैं, जैसे - शेयर मार्केट (Share Market), रियल स्टेट (real state), बॉन्ड ( bond), गोल्ड ( Gold), आदि। हमें जिस एसेट क्लास की अच्छी समझ ही उसी में निवेश करना चाहिए।
मेरी नजर में आम इंसान के लिए वेल्थ बनाने का सबसे अच्छा तरीका शेयर मार्केट (Share Market) है, जिसके बारे में लेख में आगे विस्तार से जानेंगे.
एक्टिव इनकम बढ़ाना (active income increase करना )
दोस्तों हमें अपने मौजूदा कैरियर में शुरुआती दिनों से ही अपनी स्किल (skill) बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए, जिससे हम अपनी इनकम को ओर ज्यादा बढ़ा सकें, जिससे हमारी इन्वेस्ट करने की पॉवर और बढ़ सके, अपनी एक्टिव इनकम बढ़ाने के लिए हम एक्सेल, एडिटिंग,डिजिटल मार्केटिंग आदि में अपनी स्किल बढ़ा कर ओर ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।आम लोगों के लिए शेयर मार्केट (Share market) से वैल्थ बनाने का आसान तरीका, ओर अमीर बनने का पूरा गणित
हम इसे समझने के लिए लो इनकम (low income) ग्रुप लोगों का उदाहरण लेंगे,आइए दोस्तों ध्यान पूर्वक स्टेप बॉय स्टेप हम इसको समझते हैं, इसे समझने के लिए हम ऐसे उदाहरण लेंगे जिससे आपको आसानी से ये नियम समझ में आ जाएं।दोस्तों शेयर मार्केट (share market) के वारे में सभी थोड़ा बहुत जानते हैं, अगर इसको सही से सीख कर किया जाए तो बहुत पैसा कमाया जा सकता है, वैसे इसमें high रिस्क भी होता है लेकिन सीख कर किया जाए तो high return भी मिलता है, लेकिन जिसको नहीं आता, बो कैसे वेल्थ बनाएगा, तो परेशान मत होइए दोस्तों , इसका विकल्प है किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करना, जिसको फंड मैनेजर मैनेज करता है ओर आपको अच्छे रिटर्न मिलते हैं, जिसमें आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती, बस एक अच्छा म्यूचुअल फंड चुनकर निवेश करना होता है, बाकी काम कंपाउंडिंग आपके लिए करती है। तो आइए कंपाउंडिंग के मैजिक को समझते हैं।
उदाहरण:-
A.- कोई व्यक्ति जिसकी उम्र 25 साल है, जिसकी महीने की आय ( monthly earning) ,30000rs है, इसके लिए वेल्थ क्रिएशन प्लानिंग इस प्रकार होगी।
सबसे पहले उसको अपनी आय का 20% हिस्सा म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा, ओर हर साल अपनी शिप (SIP) ,10% से बढ़ानी होगी, ओर अच्छे म्यूचुअल फंड में अगर इसे 14% yearly return मिलता है तो 25 साल की अवधि में फाइनेंशियली फ्री हो सकता है।Invest money -------- interest rate ----------investment year --------------total corpus
| | | |6000 14% 25 3.15cr
पहले साल इन्वेस्टमेंट अमाउंट 6000 ही है, फिर इसे हर साल 10% से बढ़ाना है, जिससे ऊपर दी हुई कैलकुलेशन 3 करोड़ 15 लाख रूपये बन जाएंगे ये है कंपाउंडिंग का जादू।
इसी तरह आप अपनी इनकम के हिसाब से इस कैलकुलेशन को इसी फार्मूले से चेंज करके देख सकते हैं।
दोस्तों आप अच्छे म्यूचुअल फंड जैसे,- हाइब्रिड फंड, फ्लेक्सिकैप, ओर स्मॉलकैप फंड चुन कर अच्छा रिटर्न कमा सके हैं , ओर अगर आप अधिक risk ले सकते हैं, तो डायरेक्ट अच्छे शेयर्स में निवेश कर सकते हैं, जिससे आप बहुत अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं, पर इसमें रिस्क भी ज्यादा होता है, शेयरों में निवेश हमें बिना सीखे कभी नहीं करना चाहिए, वरना हमे बड़े लॉस भी ही सकते हैं।Best wealth creation Tips (बेस्ट वैल्थ क्रिएशन टिप्स)
- - हमें बड़ी वैल्थ बनाने के लिए जल्दी से जल्दी निवेश करना शुरू करना चाहिए।
- -हमें कम से कम अपनी सैलरी का 20% इन्वेस्ट करने का नियम बनाना चाहिए।
- -हमें इन्वेस्ट हमेशा डाइवर्सिफाइड तरीके से करना चाहिए, ताकि मार्केट की गिरावट में हमें ज्यादा नुकसान न उठाना पड़े।
- -हमें ज्यादा रिटर्न के चक्कर में, लालच में आकर पैनी स्टॉक, या अधिक जोखिम वाले शेयर नहीं खरीदने चाहिए।
- -हमें बहुत ज्यादा शेयर भी नहीं खरीदने चाहिए, वरना ज्यादा डायवर्सिफाई हो जाने से रिटर्न भी कम हो जाते हैं।
- -हमें कभी भी 2 ,3 से ज्यादा म्यूचुअल फंड नहीं खरीदने चाहिए ।
- - हमें मार्केट की गिरावट में डरकर अपना पोर्टफोलियो या म्यूचुअल फंड बेच नहीं देना चाहिए।
- - मार्केट के गिरने पर हमें ओर ज्यादा खरीदने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे हम अच्छा एवरेज कर सकें और अधिक रिटर्न बना सकें।
निष्कर्ष ( conclusion)
वैल्थ क्रिएशन एक लॉन्ग टर्म Goal है,, वेल्थ क्रिएशन एक लंबी यात्रा है, जिसे पूरा करने में शेयर मार्केट में बहुत उतार चढ़ाव आयेंगे, जिनसे ना तो घबराना है ओर ना ही लालच करना है, अमीर बनने के लिए हमें धैर्य, ओर अनुशासन की अत्यधिक आवश्यकता है, अगर हम ये करने में सफल होते हैं तो हमारे सारे सपने पूर्ण होंगे, इसलिए हमें निवेश करने से डरना नहीं चाहिए, ओर कंपाउंडिंग को अपना काम करने देना चाहिए, कंपाउंडिंग दुनियां का 8 वां अजूबा है, अगर भारत की ग्रोथ स्टोरी में विश्वास है तो निवेशित रहिए ओर निवेश करिए, स्वस्थ रहिए, मस्त रहिए।
दोस्तों आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा जरूर बताइए ,आगे भी हम आपके लिए ऐसे ही ओर ज्ञानवर्धक पोस्ट लाते रहेंगे।🙏